EVM की सुरक्षा के लिए थ्री टायर सुरक्षा का इंतजाम

Tuesday, May 21, 2019 - 12:52 PM (IST)

हमीरपुर:19 मई को मतदान के बाद स्ट्रांग रूम बने बाल स्कूल में ई.वी.एम. की सुरक्षा के लिए 48 जवान ड्यूटी पर लगे हैं। बताते चलें कि हमीरपुर स्ट्रांग रूम में ई.वी.एम. की सुरक्षा के लिए पुलिस ने थ्री टायर सुरक्षा प्रबंध किए हैं जिसमें तीन चरणों में सुरक्षा कर्मचारी बाल स्कूल में तैनात किए गए हैं। इसके अंतर्गत सबसे बाहर जिला पुलिस तैनात है व उसके बाद स्टेट आर्मड फोर्स ड्यूटी पर तैनात है व इसके साथ ही सबसे अंदर आर.पी.एफ. (रेलवे पुलिस फोर्स) ई.वी.एम. की सुरक्षा भी तैनात की गई है।

बताते चलें कि 19 मई शाम को मतदान होने के बाद सभी ई.वी.एम. स्ट्रांग रूम बने हमीरपुर बाल स्कूल में रखी जा चुकी हैं, जहां 48 जवान मतगणना होने तक ई.वी.एम. की सुरक्षा में तैनात हैं। डी.एस.पी. हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस द्वारा ई.वी.एम. सुरक्षा के लिए थ्री टायर सुरक्षा इंतजाम किए हैं जिसके तहत जिला पुलिस, स्टेट आर्मड फोर्स व आर.पी.एफ. के जवान सुरक्षा के लिए तैनात हैं। वहीं हमीरपुर उपमंडलाधिकारी शशिपाल नेगी ने बताया कि 23 मई को मतगणना शुरू हो जाएगी।

 

kirti