दो दिन बाद बड़ा भंगाल से EVM के साथ पालमपुर पहुंची पोलिंग टीम

Tuesday, May 21, 2019 - 11:00 AM (IST)

पालमपुर(मुनीष दीक्षित):हिमाचल प्रदेश की अति दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल में मतदान करवाने के लिए गई पोलिंग टीम मंगलवार को पालमपुर पहुंच गई। यह टीम सोमवार सुबह से वापस आने का इंतजार कर रही थी। लेकिन मौसम ठीक न होने के कारण हेलीकाप्टर बड़ा भंगाल नहीं पहुंच पाया था। सोमवार को इस टीम का इंतजार पालमपुर व बैजनाथ में भी पूरा दिन होता रहा। मंगलवार सुबह वायुसेना के हेलीकाप्टर में यह टीम सुरक्षित पालमपुर पहुंच गई। पालमपुर में इस टीम ने ईवीएम बैजनाथ के एसडीएम के पास जमा करवाई। पोलिंग टीम में तैनात माइक्रो ऑबर्जर परविंद्र सिंह ने बताया कि उनका ऐसे दुर्गम क्षेत्र में मतदान करवाने का काफी अच्छा अनुभव रहा। बड़ा भंगाल में इस बार कुल 135 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

इसमें 75 पुरूष व 60 महिला मतदाता शामिल थे। मंगलवार सुबह कृषि विवि पालमपुर के मैदान में एसडीएम बैजनाथ रामेश्वर दास ने पोलिंग टीम से मुलाकात की। इस टीम में कुल 17 लोग शामिल थे। इसमें 12 कर्मचारी पोलिंग टीम से संबंधित थे। इनमें माइक्रो ऑबर्जरबर परविंद्र सिंह, प्रजाइडिंग आफिसर सुजीत, पोलिंग आफिसर अजय शर्मा, केवल कृष्ण, राजकुमार, चंदेल, डॉ. अंतिरिक्ष, प्रीतम चंद, बीएलओ विशाल, पुलिस विभाग से सचिन व गृह रक्षक कुलदीप शामिल थे। इसके अलावा सचिव सुरजीत सहित पांच अन्य लोग शामिल थे।

kirti