शिवरात्रि विशेषः यहां हर साल बढ़ता है शिवलिंग का आकार

Friday, Feb 24, 2017 - 03:11 PM (IST)

सोलन (सतीश शर्मा ) : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शिव मंदिर पौड़ीवाला को स्वर्ग की दूसरी सीढ़ी कहा जाता है। मान्यता के मुताबिक रावण ने अमरता प्राप्ति के लिए यहां भगवान शिव को खुश करने के लिए तपस्या की थी। अमरता प्राप्ति के लिए रावण को 5 सीढ़ियां पर करनी थी रावण ने पहली सीढ़ी हर की पौड़ी हरिद्वार और दूसरी सीढ़ी पौड़ीवाला में बनाई थी। कहा जाता है की यहां साक्षात शिव विराजमान है। यह मंदिर आज लाखों लोगों की आस्था का केंद्र बने हुए हैं।

हर साल बढ़ता है शिवलिंग का आकार
जानकारी के मुताबिक, शिव मंदिर पौड़ीवाला की खास बात यह भी है कि यहां विराजमान शिवलिंग का आकार हर साल चावल के दाने के समान बढता जाता है जिसे देख हर कोई हैरान है। शिवरात्रि के दिन शिवलिंग के दर्शन करने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है कहा जाता है कि आज के दिन यहां दर्शन करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है।शिवभक्तों के लिए यहां विशेष रूप से भांग व घोटे तैयार किया जाता है।बताया गया है कि यूं तो इस मंदिर में हर समय श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है मगर शिवरात्री का दिन बेहद खास रहता है और हो भी क्यों ना आज के दिन यहां पहुंचने से शिव भक्तों की मन्नते जो पूरी होती है।