कुल्लू में वाहन एवं लाईसेंस से संबंधित प्रत्येक कार्य आॅनलाईन : डाॅ. गुलेरिया

Saturday, Apr 03, 2021 - 06:29 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : उपमंडल कार्यालय कुल्लू में अब वाहन एवं लाईसेंस से संबंधित प्रत्येक कार्य पूर्ण रूप से आॅनलाईन व्यवस्था के तहत व्यवस्थित किए गए हैं। यह जानकारी वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी कुल्लू (नागरिक) डाॅ. अमित गुलेरिया ने देते हुए बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत वाहन एवं लाईसेंस से संबंधित दस्तावेज अपलोड़ करने के बाद ही स्लाॅट बुकिंग के तहत होंगे तथा आवेदकों को अनावश्यक रूप से कार्यालय में नहीं आना पड़ेगा। बुकिंग के तहत ही उन्हें अपने-2 दिन व समय पर कार्यालय में आना होगा। इससे उनका समय तथा धन दोनों की बचत होगी तथा अनावश्यक चक्कर भी कार्यालय में नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लर्नर लाईसेंस व ड्राईविंग टेस्ट के लिए आवेदक अब स्लाॅट बुकिंग के तहत ही कार्य करवा सकेंगे तथा वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन कार्यालय के काउंटर पर किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्रित नहीं होगी।

परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 1 फरवरी, 2020 को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार वाहन व लाईसेंस से संबंधित 24 विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत लोकमित्र केन्द्र, काॅमन सर्विस सैंटरों पर प्रदान की जाएगी। आवेदक वहां पर जाकर प्रत्येक दस्तावेज के 30 रूपए तथा प्रति पेज 10 रूपए पिं्रट शुल्क देकर संबंधित कार्यों को करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वामीत्व के हस्तांतरण के लिए आवेदन पत्र, आड्रस में बदलाव, डुप्लीकेट पंजीकरण प्रमाण पत्र, आरसी में बदलाव, दृष्टिबंधन एडीशन-डिलीशन, वाहनों की कनवर्सन, नाॅन ट्रांसपोर्ट वाहनों के पंजीकरण के नवीनीकरण, आरसी से सम्बंधित विवरण, एनओसी के लिए आवेदन, फिटनेस डुप्लीकेट फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, रोड़ टैक्स पेमैंट, स्पेशल रोड़ टैक्स पेमैंट, आदि के लिए आवेदन, होम स्टेट आॅथोराईजेशन के लिए, न्यू, डुप्लीकेट काउंटर सिगनेचर हेतु , गुडस नेशनल परमिट के लिए, न्यू, डुप्लीकेट ट्रेड के लिए, परमिटों के पिं्रट हेतु, लर्नर लाईसेंस, नए लाईसेंस डुप्लीकेट रिन्यूवल हेतु , ड्राईविंग लाईसेंस आड्रस में बदलाव, नाम परिवर्तन, श्रेणी परिवर्तन, सहित 24 सेवाओं के लिए आॅनलाईन आवेदन पत्र शामिल हैं, जिसका आवेदक प्रदेश सरकार द्वारा प्राधिकृत किसी भी लोक मित्र केन्द्र, काॅमन सर्विस सैंटर में जाकर संबंधित प्रलेख के लिए निर्धारित शुल्क अदा कर लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में यदि प्रदेश सरकार द्वारा प्राधिकृत किए गए कोई भी लोकमित्र केन्द्र, काॅमन सर्विस सैंटर निर्धारित शुल्क से अधिक चार्ज करता है तथा आरोप सही पाया जाने पर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी तथा पंजीकरण रद्द भी किया जा सकता है।
 

Content Writer

prashant sharma