बस स्टेंड पर हर बस को किया जा रहा है सेनेटाइज

Thursday, Mar 19, 2020 - 01:50 PM (IST)

बैजनाथ (कमल गुप्ता) : बैजनाथ में कोरोना वायरस जैसी घातक बिमारी के बचाव हेतु गुरूवार को बैजनाथ बस स्टैंड तथा परिवहन निगम की वर्कशॉप पर बसों तथा अन्य जगहों पर सेनीटाइजेशन किया गया। साथ ही हर आने-जाने बाली बसों पर सोडियम क्लोराइड का छिड़काव किया गया। 

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुलदीप ठाकुर ने इसकी शुरुआत बैजनाथ बस स्टैंड से की तथा बसों तथा बस स्टैंड पर सोडियम क्लोराइड का छिड़काव किया गया। कुलदीप ठाकुर ने कहा हिमाचल सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार यह कार्य सरकार के आदेशों तक जारी रहेगा बैजनाथ के आरएम ने कहा कि कोरोना वायरस एके घातक बिमारी है इसके बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। ठाकुर ने कहा कि विभाग की ओर से बस चालकों और परिचालकों को मास्क वितरण किए जाएंगे, वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए निगम व निजी आपरेटरों से कहा कि वह अपने स्तर पर हर सम्भव एहतियात भी बरतें।
 

kirti