BPL में शामिल होने पर भी नारकीय जीवन जीने पर बाध्य यह परिवार, हर वक्त सिर पर मंडरा रही मौत

Sunday, Mar 17, 2019 - 11:49 AM (IST)

चुवाड़ी : भटियात उपमंडल के अंतर्गत खतेड़ पंचायत में एक ऐसा परिवार भी है, जोकि बी.पी.एल. में होने के बावजूद अभी तक पक्का मकान व स्वास्थ्य जैसी सुविधा से महरूम रहकर बेहद नारकीय जीवन जीने पर बाध्य हो रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत के दायरे में आने वाले गांव लूणी में पृथी चंद व उसकी पत्नी माया देवी यूं तो बी.पी.एल. सूची में शामिल हैं, लेकिन अभी तक उनके घर में न तो शौचालय है और न ही गैस चूल्हा। अब तो उनका कच्चा मकान भी गिरने की कगार पर पहुंच चुका है मगर उन्हें अभी तक नि:शुल्क आवास की सुविधा नहीं मिल पाई है। पति-पत्नी का यह परिवार 2 लोगों तक ही सीमित है और ये दोनों एक-दूसरे के सहारे ही जीवन बसर कर रहे हैं।

माया देवी पक्षाघात से पीड़ित है, जिसके चलते अब उसमें काम करने की वह चुस्ती व ताकत नहीं बची है, जिसके चलते वह अपना तथा अपने पति का पेट भरने के लिए दूसरों के घर में काम कर सके। ऐसे में स्मार्ट कार्ड जैसी सुविधा न मिलने के चलते वह अपने स्वास्थ्य का उपचार करवाने में भी लाचार है। अभी तक इस परिवार पर प्रशासन की नजरे इनायत नहीं हुई है। ऐसे में पात्र लोगों के नाम पर चलाई जाने वाले योजनाओं को कौन लोग लाभ उठाते हैं, इस बात से तो हर कोई भलीभांति परिचित है, लेकिन पृथी चंद व उसकी पत्नी माया देवी पर कब नजरे इनायत होती है, यह देखना बाकी है।
 

kirti