पौंग झील की खाली भूमि पर रोक के बाद भी फिर शुरू हुई बिजाई

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 11:09 AM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : पौंग झील की खाली पड़ी भूमि पर भू माफिया ने फिर से 4 साल बाद बिजाई शुरू कर दी है। अब तो भू माफिया इतना बेखौफ हो चुका है कि श्मशानघाट को जाने वाले रास्तों पर बिजाई और तारबंदी करके रास्ते बंद कर रहा है। यह बात नंदपुर भटोली पंचायत के गांव भियाल श्मशानघाट कमेटी के सदस्यों पूर्व एस.डी.ओ. राजिंद्र सिंह, पूर्व थानेदार बृजमोहन शर्मा, रिटायर्ड कै. शमशेर सिंह, एस.डी.ओ. पूर्व अमरीक सिंह, पूर्व प्रिंसिपल जगजीत सिंह, रामस्वरूप शर्मा, संसार चंद, अशोक कुमार, दीप सिंहह, करतार सिंह व किशोर सिंह आदि ने बैठक दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस खाली भूमि पर दिन रात बेसहारा हजारों पशुओं के लिए चारा उपलब्ध था और पशु यहां चर कर अपना पेट भर रहे थे।

परंतु वाइल्डलाइफ विभाग की गहरी नींद नहीं वजह से भू माफिया इन बेसहारा पछुओं की चरागाह को भी खत्म कर रहा है। उन्होंने वन्य प्राणी विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। बताते चलें कि प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के अंतर्गत वन्यजीव अभयारण्य इस क्षेत्र को घोषित किया गया है और वन्य प्राणी अधिनियम की धारा 29 के प्रावधानों के अनुसार कोई भी व्यक्ति वन्य प्राणी अभयारण्य में किसी प्रकार का कार्य व वन्य जीव प्राणी को हानि नहीं पहुंचा सकता है तथा इस क्षेत्र में खेतीबाड़ी करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। वाइल्डलाइफ विभाग नगरोटा सूरियां के रेंज ऑफिसर वीरेंद्र ने कहा कि पौंगझील के वन्य अभ्यारण्य क्षेत्र में बिजाई करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस क्षेत्र पर बिजाई नहीं की जा सकती।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News