14 से होगा मूल्यांकन कार्य शुरु

Tuesday, Oct 13, 2020 - 12:01 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सितम्बर 2020 में संचालित की गई नियमित व एसओएस की आठवीं, दसवीं व जमा दो की परीक्षा के सभी विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 14 अक्तूबर से शुरू किया जा रहा है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतू प्रदेश भर में 12 वितरण एवं एकत्रीकरण केंद्र बनाए गए हैं जिनमें हमीरपुर, नादौन, भोरंज, घुमारवीं बिलासपुर, ढुगियारी, देहरा, ज्वाली, ऊना, धर्मशाला, पालमपुर, सरकाघाट और मंडी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि 14 अक्तूबर से ही सभी विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण भी किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य के लिए उप परीक्षकों को वितरण एवं एकत्रीकरण केंद्रों में नियुक्त किया गया है। उप परीक्षक अपने नियुक्ति पत्र संबंधित स्कूल को आबंटित यूजर आई.डी. के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। सभी संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि मूल्यांकन कार्य हेतू नियुक्त प्राध्यापकों/अध्यापकों को तुरंत कार्यभार मुक्त करें ताकि मूल्यांकन का कार्य समय पर संपन्न करवाया जा सके।
 

prashant sharma