नाहन में कार्यरत ETO शुभम धीमान ने उत्तीर्ण की UPSC परीक्षा, देशभर में पाया 800वां रैंक

Tuesday, May 23, 2023 - 09:20 PM (IST)

नाहन (आशु): जिला बिलासपुर से ताल्लुक रखने वाले सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में राज्य कर एवं आबकारी विभाग में सहायक आयुक्त (ईटीओ) के पद पर कार्यरत युवा अधिकारी शुभम धीमान ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बेटे की इस कामयाबी पर परिवार सहित नाहन में राज्य कर एवं आबकारी विभाग में भी खुशी का माहौल है। शुभम धीमान ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर देशभर में कुल 933 में से 800वां रैंक हासिल किया है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग में कार्यरत युवा अधिकारी शुभम के पिता रतन लाल धीमान राज्य बिजली बोर्ड में सहायक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि उनकी माता उर्मिला धीमान गृहिणी है। वह मूलत: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला की घुमारवीं तहसील के करलोटी गांव से संबंध रखते हैं।

5वें प्रयास में उत्तीर्ण की यूपीएससी की परीक्षा 
बता दें कि वह वर्ष 2017 बैच के एचएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने 27 मई, 2019 को नाहन में ईटीओ के पद पर ज्वाइन किया था। इससे पूर्व वह जनवरी, 2016 से जनवरी, 2018 तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस पद पर रहते हुए शुभम धीमान ने बतौर सहायक प्रबंधक के तौर पर 2 वर्षों तक मध्य प्रदेश के ग्वालियर व जबलपुर में अपनी सेवाएं दीं। इसके बाद 6 महीने तक दिल्ली में आईएएस की कोचिंग ली। 5वें प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके अलावा शुभम धीमान ने इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एनआईटी हमीरपुर से बीटैक की है।

माता-पिता और बहन को दिया सफलता का श्रेय
शुभम धीमान ने बताया कि यूपीएससी में कुल 933 में से 800वां रैंक उन्होंने प्राप्त किया है। काफी संघर्ष के बाद उन्होंने अपना लक्ष्य हासिल किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और बहन को दिया है। शुभम ने बताया कि आईएएस में कौन-सा रैंक और कैडर मिलेगा, अभी इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस में से आईएएस मिल जाए।

5 जून, 2022 को हुई थी परीक्षा
उल्लेखनीय है कि यूपीएससी द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा की यह सिविल सर्विस प्री परीक्षा 5 जून, 2022 को हुई थी। इसके बाद मैन्स परीक्षा 21 से 1 अक्तूबर, 2022 तक हुई। साक्षात्कार 30 जनवरी से 18 मई तक हुए और मंगलवार को यूपीएससी ने सिविल सर्विस मैन्स परीक्षा का परिणाम घोषित किया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay