शिमला में जुटेंगे देशभर के पर्यावरण विशेषज्ञ, पर्यावरण में बदलाव व पिघलते ग्लेशियर पर करेंगे चर्चा (Video)

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 06:26 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग शनिवार से 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, योजना और पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग प्रबोध सक्सेना ने सचिवालय में आयोजित प्रैस वार्ता में कहा कि सुदृढ़ हिमालय सुरक्षित भारत कार्यशाला का विषय है। इसमें देशभर के पर्यावरण विज्ञानी और विदेशों के विशेषज्ञ भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि 2 दिन चलने वाली इस कार्यशाला के 7 तकनीकी सत्रों में पिघलते हुए ग्लेशियर और पर्यावरण में हो रहे बदलाव व उसके असर को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

पूरी दुनिया जब ग्लेशियर पिघलने व बढ़ते तापमान से चिंतित है, ऐसे वक्त में इस कार्यशाला को अहम माना जा रहा है। शिमला के पीटरहॉफ में होने वाली इस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। शुभारंभ अवसर पर सीएम के अलावा केंद्रीय पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डाॅ. अखिलेश गुप्ता, स्टूडैंट एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमैंट ऑफ लद्दाख के अध्यक्ष सोनम वांगचुक तथा जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर अपनी बात रखेंगे। इस दौरान जीआईजैडए के महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट को भी लांच किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News