Tourism और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली से पहुंचा Bikers का दल(Video)

Monday, Jul 15, 2019 - 03:29 PM (IST)

शिमला (विशेषर नेगी): हिमालय में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को सजग करने के लिए दिल्ली से आया बाइकर का एक दल हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों का दौरा कर रहा है ताकि यहां की खूबसूरती और स्वच्छता को बनाए रखने में पर्यटक मदद करे। इसके साथ दिल्ली लुट्येन्स बीएमडब्ल्यू मोटरराड के सुपर बाइक राइडर्स का यह दल हिमाचल में बाईक टूर को भी बढ़ावा देगा। बाईकरज के दल ने बताया हिमाचल की खूबसूरत वादियां यहां की सर्पीली सड़के पर्यटन को नई दिशा दे सकती है।

वहीं उनका कहना है कि दिल्ली से सैकड़ों किलोमीटर बाइक में सफर कर जब वह हिमाचल पहुंचे तो उनकी थकान सुंदर वादियों को देख अपने आप दूर हो गई। इतना ही नहीं बाहर से आने वाले बाइकरज पर्यटकों ने बताया कि उनका मकसद हिमाचल के टूरिज्म को प्रमोट करना है। वहीं गुरप्रीत ओबरॉय ने बताया कि वह और बाइकर्स को आने के लिए प्रेरित करेंगे और पर्यटकों से अपील करेंगे कि हिमाचल में आए लेकिन हिमाचल को गंदा न करें और पर्यावरण का खास ध्यान रखे।

kirti