हिमाचल को जहरीली गाजर घास से मिलेगी मुक्ति, सिरमौर में इस दिन शुरू होगा विशेष अभियान

Friday, Aug 23, 2019 - 04:23 PM (IST)

नाहन (सतीश) : पर्यावरण और व्यक्ति के स्वास्थ्य पर सीधा असर डालने वाले गाजर घास को उखाड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है जिससे हिमाचल जल्द जहरीली गाजर घास मुक्त हो जाएगा। वन अरण्यपाल बीएस राणा ने बताया कि गाजर घास ना केवल पर्यावरण को बल्कि व्यक्ति के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डालता है जिससे अस्थमा व त्वचा सम्बन्धी कई तरह की बीमारियां पैदा हो रही है। लिहाजा इसे उखाड़ने के लिए योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र व शहर के लोगों के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर घास उखाड़ने का कार्यक्रम तय किया गया है।

हैरत वाली बात यह भी है कि जहरीली गैस पैदा करने वाली गाजर घास अपने इर्द-गिर्द दूसरी घास को जल्द उगने नहीं देती। इसके साथ ही कोई पशु भी इसे नही खाते अंदाजन यह घास फैलती जा रही है। उन्होंने कहा कि यह समय गाजर घास को खाने के लिए सबसे उपयुक्त है लिहाजा अभी इसको उखाड़ने के लिए योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि नकुल मिलाकर गाजर घास को उखाड़ने के लिए जो प्लान वन महकमे द्वारा तैयार किया जा रहा है वह सराहनीय है मगर देखना यह होगा कि इस अभियान को विभाग सिरे चढ़ा पाता है या नहीं।
 




 

kirti