हमीरपुर में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए नगर परिषद ने कसी कमर, लिया ये निर्णय(video)

Saturday, Jun 22, 2019 - 01:57 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): हमीरपुर शहर में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए नगर परिषद ने कमर कस ली है और आगामी दिनों में हर वार्ड में दस-दस पौधे लगाने का निर्णय लिया है। नगर परिषद हमीरपुर में एसडीएम हमीरपुर शशिपाल नेगी की अध्यक्षता में बैठक की। इस बैठक में नगर परिषद के कई बड़े सदस्य मौजूद रहे। मीटिंग में शहर को और बेहतर बनाने के लिए चर्चा की गई। शहर की सफाई और गीले व सूखे कूड़े के सही निष्पादन को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही हमीरपुर में जीपीएस सिस्टम से काम करने के लिए प्लान तैयार किया गया है ताकि लोगों के कामो में तेजी आ सके।

वहीं एसडीएम हमीरपुर शशिपाल नेगी ने बताया कि नगर परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया है कि दस पौधों को लगाने के लिए पार्षद द्वारा वार्ड में सार्वजनिक जगह चिन्हित कर उपमंडलाधिकारी को बताएंगे। शहर को हरा भरा बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इन पेंड़ों में फलदार छाया वाले पौधे शामिल रहेंगे ताकि धूप होने पर लोग छाया में खड़े हो सकें। इसके साथ शहर की सुंदरता के लिए कदम उठाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है।

kirti