ज्वालामुखी मंदिर के मुख्य मार्ग में वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक, जानिए क्या है वजह

Sunday, Jun 24, 2018 - 09:43 PM (IST)

ज्वालामुखी: विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर को जाने वाले मुख्य मंदिर मार्ग में अब कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएगा। मंदिर में हजारों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के चलते पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। थाना प्रभारी ज्वालाजी मनोहर चौधरी ने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि मुख्य मंदिर मार्ग में जगह-जगह स्थानीय दुकानदारों के वाहन दिन-रात गुजरते रहते हैं, वही अन्य वाहन भी इसी मार्ग पर जगह-जगह खड़े रहते हैं, जिसके चलते श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


दुकानदारों को मंदिर मार्ग पर वाहन न खड़ा करने के निर्देश
थाना प्रभारी ने कहा कि इस बीच सभी दुकानदारों को इसे लेकर आगाह कर दिया गया है। साथ ही उन्हें मुख्य मंदिर मार्ग पर वाहन न खड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं। मनोहर चौधरी ने कहा कि इस बीच यदि यहां कोई भी वाहन गुजरता या खड़ा हुआ पाया जाता है तो उसका चालान काटा जाएगा।

Vijay