चंबा के बाजारों में चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद

Thursday, Apr 29, 2021 - 04:16 PM (IST)

चंबा : कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने हेतु प्रशासन एवं पुलिस ने सख्त रवैय्या अपना लिया है। मुख्य बाजार चंबा में चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। वाहनों को होटल इरावती से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों और एंबुलेंस आदि को ही बाजार में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने राहगीरों के आवागमन के लिए भी एक्शन प्लान तैयार किया है और उनके लिए भी वन वे व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई जा रही है। गुरुवार को व्यवस्था की परख को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा और डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार ने बाजार का निरीक्षण भी किया और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण लगतार बढ़ रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और कोविड नियमों का पालन करना होगा। यदि निकट भविष्य में संक्रमण बढ़ता है तो और भी सख्ती की जाएगी। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतने का आह्वान किया है।

Content Writer

prashant sharma