स्नातकोतर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आज

Sunday, Oct 18, 2020 - 12:13 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोतर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा-2020 का आयोजन 18 अक्तूबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। सीयू प्रशासन की ओर से प्रवेश परीक्षा के लिए पहले के मुकाबले परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की है। प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों को कोरोना महामारी के दृष्टिगत भारत सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। लगभग 7 हजार के करीब परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। अभ्यार्थियों की संख्या कम होने के कारण पूर्व में प्रस्तावित कुछ परीक्षा केंद्रों को रद्द भी किया गया है। उक्त परीक्षा केंद्रों में देहरादून, नाहन, पटना, लखनऊ, जयपुर, इम्फाल, इटानगर शामिल है। उपयुक्त परीक्षा केंद्रों को चुनने वाले अभ्यार्थियों को नए परीक्षा केंद्र आबंटित किए गए हैं। देहरादून व नाहन के तहत आने वाले परीक्षार्थियों के लिए नया आवंटित परीक्षा केंद्र चंडीगढ़, पटना, लखनऊ व जयपूर के तहत आने वाले परीक्षार्थियों के लिए नया आबंटित परीक्षा केंद्र दिल्ली व इम्फाल व इटानगर के तहत आने वाले परीक्षार्थियों के लिए गुवाहाटी नया परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है।

इन परीक्षा केंद्रों में होगी प्रवेश परीक्षा

सीयू द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों में बिलासपुर, चम्बा, चंडीगढ़, देहरा, दिल्ली, धर्मशाला, कुल्लु, ऊना, गुवाहाटी, हमीरपुर, जम्मु, मंडी, पालमपुर, शाहपुर व शिमला शामिल हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय के अनुसार प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 अक्तूबर को विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर घोषित कर दिया जाएगा।

प्रवेश परीक्षा की यह रहेगी समय सारिणी

फिजिक्स, बॉटनी, अंग्रेजी, हिंदी, सोशल वर्क व हिस्ट्री विषय की प्रवेश परीक्षा सुबह 9ः30 से 10ः45, मैथमेटिक्स, जूलोजी, एम.सी.ए. सी.बी.बी., इक्रोमिक्स, एम.बी.ए. (टी.टी.), जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, न्यू मीडिया कम्यूनिकेशन की प्रवेश परीक्षा 11ः45 से 1 बजे तक तथा कमेस्ट्री, इंवार्यमेंटल साईंस, एम.बी.ए., सोशोलोजी व पॉलटीक्ल साईंस की प्रवेश परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से 4ः15 तक होगी।

इन स्नातकोतर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए नहीं होगा प्रवेश परीक्षा का आयोजन
 

कुछ स्नातकोतर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। उक्त विषयों में शिक्षा, संस्कृत, पुस्कालय एवं सूचना विज्ञान, पंजाबी, फाइन आर्टस (चित्रकला) शामिल हैं। उपयुक्त स्नातकोतर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश स्नातक परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों की मैरिट के आधार पर किया जाएगा। 

सीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि सीयू के विभिन्न स्नातकोतर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 18 अक्तूबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होगी। प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों को कोरोना महामारी के दृष्टिगत भारत सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 अक्तूबर को विश्वविद्यालय की बैवसाइट पर घोषित कर दिया जाएगा। 
 

prashant sharma