महाविद्यालय में पथराव के बाद बढ़ी चौकसी, NSUI ने प्राचार्य को सौंप ज्ञापन

Tuesday, Jul 24, 2018 - 10:47 PM (IST)

हमीरपुर: सुभाष चंद्र मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर में सोमवार को 2 छात्र संगठनों के बीच हुए पथराव के बाद महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखने तथा विद्याॢथयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है, ऐसे में कालेज प्रशासन ने भी सख्ती दिखाते हुए विद्यार्थियों के बैग लाने पर पाबंदी लगा दी है लेकिन जांच करने के बाद बैग के साथ अंदर जाने की अनुमति दे दी जा रही है, वहीं महाविद्यालय के गेट पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात किया गया है, जो विद्याॢथयों की जांच के उपरांत ही उन्हें महाविद्यालय में प्रवेश करने की अनुमति दे रहा है।

महाविद्यालय का पिछला गेट हो बंद
महाविद्यालय में पथराव के बाद गर्माय माहौल के बाद छात्रों में भी डर की स्थिति पनप चुकी है, ऐसे में एन.एस.यू.आई. छात्र संगठन ने महाविद्यालय के प्राचार्य हरदेव जम्वाल से मिल कर ज्ञापन सौंपते हुए उनसे विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है, ऐसे में संगठन ने महाविद्यालय के पिछले गेट से दाखिला बंद करवाने की मांग की है, वहीं छात्रों की अन्य समस्याओं के निपटारे के लिए प्राचार्य से मांग की है, ऐसे में प्राचार्य ने भी छात्रों को उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिलाया है।

Vijay