पपरोला से पठानकोट जा रही गाड़ी का ट्रैक से उतरा इंजन, बड़ा हादसा टला

Saturday, Dec 16, 2017 - 02:02 AM (IST)

पालमपुर: पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर रेल इंजन पटरी से उतर गया। घटना में यद्यपि किसी को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई परंतु लगभग 12 घंटे तक उक्त मार्ग पर गाडिय़ों की आवाजाही बाधित रही। घटना वीरवार देर रात्रि घटी। बताया जा रहा है कि पपरोला से पठानकोट की ओर जा रही रेलगाड़ी का इंजन मझैरना तथा पंचरुखी के मध्य पटरी से उतर गया। तत्काल इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई। जिसके पश्चात पटरी से उतरे इंजन को पटरी पर लाने के प्रयास आरंभ किए गए। इस हेतु पपरोला से टीम को घटना स्थल पर रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि घटना के पश्चात सवारियां वैकल्पिक व्यवस्था कर अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो गईं।

15 मिनट का सफर ही तय कर पाई थी गाड़ी
जानकारी के अनुसार गत रात लगभग 8 बजे ट्रेन पपरोला से पठानकोट की ओर रवाना हुई। अभी गाड़ी ने 15 मिनट ही सफर तय किया था कि गाड़ी का इंजन पंचरुखी रेलवे स्टेशन से कुछ पीछे पटरी से उतर गया। हालांकि बोगियां सही सलामत रहीं, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना कैसे हुई इसकी अभी जानकारी नहीं है लेकिन गाड़ी यहां जमी रही व रेल विभाग की टीम अन्य गाड़ी से यहां पहुंची व गाड़ी को शुक्रवार को पटरी पर लाया गया जिसके पश्चात गाड़ी अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। तब तक अन्य गाडिय़ां पालमपुर व पपरोला ही खड़ी रहीं। गाड़ी के निकलने पर अन्य गाडिय़ां रवाना हुईं। इस संबंध में रेलवे अधिकारी कुछ भी कहने से गुरेज करते रहे।