नाहन में अतिक्रमण बेकाबू, बाजारों में कई जगह चलना हुआ मुश्किल

Tuesday, Dec 22, 2020 - 11:37 PM (IST)

नाहन (साथी): शहर के बाजारों में लम्बे अरसे से दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे अतिक्रमण किया जा रहा है। सिस्टम की लगातार अनदेखी के चलते अतिक्रमण बेकाबू हो चुका है। पहले त्यौहारों को लेकर ढील बरती जा रही थी तो अब स्थानीय निकाय चुनावों के चलते शायद अफसरशाही खामोश हो गई है। सिस्टम अगर चुनावी बेला में शिकंजा कसेगा तो जनता खफा होगी व चुनावी गणित बिगड़ेगा, यह सब नेताओं को मंजूर नहीं होगा। बड़ा चौक, छोटा चौक, गुन्नुघाट, कच्चा टैंक, हिन्दू आश्रम रोड व नया बाजार समेत अन्य क्षेत्रों के दुकानदारों ने अतिक्रमण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

अतिक्र मण करने वाले दुकानदारों में कुछ ऊंची पहुंच वाले भी शामिल हैं। जब जिला प्रशासन व पुलिस एक्शन लेती है तो बहुत से सियासी दबाव से बच जाते हैं। अतिक्रमण का आलम यह है कि प्रमुख बाजार में कई स्थानों पर चलना मुश्किल हो गया है। कुछ दुकानदारों ने दुकानों के आगे बाजार में सरकारी जमीन पर कई-कई फुट अतिक्रमण किया हुआ है। उधर, बाजार में हमेशा दोपहिया वाहन चालकों का अवैध रूप से आना-जाना लगा रहता है। दोपहिया वाहनों की खास तौर पर प्रतिबंधित समय में आवाजाही लोगों को परेशान कर रही है, साथ ही अदालत के आदेशों की अवहेलना भी वाहन धारक कर रहे हैं।

Vijay