अतिक्रमण हटाने गई नगर परिषद की टीम से तू-तू मैं-मैं

Wednesday, Dec 05, 2018 - 02:17 PM (IST)

सोलन (अमित): शहर की सड़कों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद ने मुहिम छेड़ दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को नगर परिषद की टीम ने मालरोड पर रेहड़ी-फड़ी वालों को हटाया और उनका सामान भी जब्त किया। नगर परिषद की इस मुहिम के बाद मालरोड पर कुछ हालत सुधरने की उम्मीद जगी है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सामान बेच रहे लोगों के थाने में पंजीकरण को लेकर भी स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि कुछ फड़ी वाले सुबह दूसरे राज्यों से आते हैं और दिन भर यहां पर सामान बेचने के बाद साथ लगते राज्यों की ओर रुख कर लेते हैं। ऐसे लोगों का न सोलन पुलिस के पास कोई पंजीकरण है और न ही उनको लेकर कोई ठोस जानकारी है।

सोलन के मालरोड पर कुछ समय पहले नालियों के ऊपर अतिक्रमण तोड़कर फुटपाथ बनाया गया था। इसके बाद अब कई स्थानों पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है, जिसके कारण लोगों को चलना मुश्किल हो गया है। मालरोड पर अतिक्रमण हटाने आई टीम के साथ कई स्थानों पर तू-तू मैं-मैं हुई। गल्र्स स्कूल के सामने तो एक व्यापारी अतिक्रमण उठाने आई गाड़ी के आगे बैठ गया। उसने उसकी दुकान के आगे से सामान उठाने का विरोध किया।

Ekta