यहां सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण, वाहन चालक व राहगीर हो रहे परेशानी

Thursday, Oct 11, 2018 - 11:19 AM (IST)

कुल्लू : जिला में कई जगहों पर सड़क किनारे हो रहे अवैध कब्जे चिंता का विषय बन गए हैं। यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अतिक्रमण के कारण सड़कें तंग हो जाती हैं, जिससे जहां जाम की स्थिति पैदा होती है, वहीं वाहन चालकों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई लोगों ने सड़क किनारे घर के लिए रैंप बना दिए हैं, वहीं साथ ही घर जाने वाली नाली में कंकरीट डालकर उसे बंद कर दिया है। नालियों के ब्लॉक होने से पानी सड़कों में बहता है। यही कारण है कि कई जगहों पर सड़क में गड्ढे पड़ गए हैं। इस तरह सड़कों पर किए जा रहे अवैध कब्जों से संबंधित विभाग अनजान बन बैठा है। जानकारी के अनुसार भुंतर, कुल्लू व बदाह आदि कई सड़कों के किनारे अवैध कब्जे हो रहे हैं।

घाटीवासी रमेश, कृष्ण कुमार, लीलाधर, नौमी राम, आशीष, टेक राम, हिरदे राम, पवन राणा, दुनी चंद, कुलदीप, उत्तम चंद व राजेन्द्र आदि ने कहा कि घाटी की कई सड़कों के किनारे धड़ल्ले से अवैध कब्जे हो रहे हैं, जिससे लोगों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि तंग सड़़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। उन्होंने संबंधित विभाग से मांग की है कि इस सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े।
 

kirti