हमीरपुर में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम से दुकानदारों की झड़प(Video)

Tuesday, Oct 09, 2018 - 02:22 PM (IST)

हमीरपुर (राकेश पाल सोहारू): हमीरपुर शहर में सोमवार को एसडीएम शिल्पी बेकटा की देखरेख में अतिक्रमण हटाओ अभियान को अंजाम दिया गया। इस अभियान में जहां जिला प्रशासन के लोग मौजूद थे वहीं पुलिस बल और नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। काफी लंबे समय से यह शिकायत चली आ रही थी के हमीरपुर शहर में अतिक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर पैदल चलने वाली जनता को अक्सर मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। यह भी शिकायत थी कि कुछ दुकानदार अपनी दुकान का सामान बाहर लगा देते थे जिससे पैदल चलने वाले लोगों को मुश्किलें आती थी। हमीरपुर में मंगलवार को जैसे ही इस अभियान की शुरुआत हुई तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया।  


वहीं जब अभियान चल रहा था तो एक निजी शॉपिंग कंपलेक्स में कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि उनके शॉपिंग कंपलेक्स में जो सड़क है वह निजी है और प्रशासन इस सड़क पर सामान रखने से मना नहीं कर सकता। काफी देर तक इन दुकानदारों और प्रशासन के बीच बहस-बाजी होती रही और अंत में प्रशासन ने उसने जी कंपलेक्स की दुकानों से जो सामान जब्त किया था वह दुकानदारों को वापस लौटा दिया। उल्लेखनीय है कि हमीरपुर बाजार में अक्सर दुकानदार अपना सामान सड़क किनारे सजा देते हैं। ऐसे में बाज़ार पहले से ही तंग होने के कारण लोगों को चलने में दिक्कत आती है। लोग लम्बे समय से प्रशासन से इसकी शिकायत कर रहे थे जिसे लेकर आज यह अभियान चलाया गया। 

Ekta