अतिक्रमण पर सख्त सुंदरनगर नगर परिषद, दुकानों का सामान जब्त कर काटे चालान

Thursday, Oct 05, 2017 - 11:15 AM (IST)

सुंदरनगर: सुंदरनगर शहर में नगर परिषद के नवनिर्मित शॉपिंग काम्पलैक्स में शुरू होते ही अतिक्रमण होने लगा है जिस पर बुधवार को उन्होंने कार्रवाई की और सामान जब्त किया। उन्होंने दुकानों के आगे और परिसर में फैलाए टेबल, काऊंटर व कुर्सियों सहित अन्य सामान जब्त किया है। इससे पहले नगर परिषद ने उक्त दुकानदारों को अतिक्रमण खुद हटाने की कड़ी चेतावनी दी थी लेकिन ये टस से मस नहीं हुए जिसके चलते बुधवार को उनको कार्रवाई करनी पड़ी। 


15 दिन में दुकानों के आगे किया अतिक्रमण
नगर परिषद के 12 साल के अंतराल में आई.सी.डी.एम.सी. प्रोजैक्ट के तहत शॉपिंग काम्पलैक्स का निर्माण किया गया जिसका 2 सप्ताह पहले ही लोकार्पण किया गया है लेकिन 15 दिन के दौरान ही परिसर में बनी मार्कीट में दुकानों के आगे अतिक्रमण किया है। उनके ई. राजेंद्र गुलेरिया की अगुवाई में डी.एम. बलबीर सोनी सहित टीम ने शॉपिंग काम्पलैक्स में छापेमारी की और दुकानों के आगे सजाया सामान जब्त कर चालान किए गए।