ज्वालामुखी मुख्य मार्ग पर फिर अतिक्रमण, SDM के आदेश पर हुई कार्रवाई

Thursday, Aug 02, 2018 - 09:46 PM (IST)

ज्वालामुखी: मुख्य मंदिर मार्ग ज्वालामुखी से प्रशासन ने एक बार फिर से श्रावण अष्टमी के नवरात्रों के चलते फड़ी वालों को हटाया। वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा किए गए सड़क पर से अतिक्रमण को भी हटवाया है ताकि नवरात्रों के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दें कि वीरवार को एस.डी.एम. राकेश शर्मा ज्वालामुखी मंदिर में एक विशेष कार्यक्रम को लेकर गए थे तो उन्होंने देखा कि चने आदि बेचने वाले साइकिल पर अपना सामान मुख्य मंदिर मार्ग पर बेच रहे थे तो कुछ फड़ी वाले भी अपना सामान सड़क पर रखकर बेच रहे थे, जिस पर उन्होंने कड़ा संज्ञान लेते हुए डी.एस.पी. ज्वालामुखी योगेश दत्त जोशी, नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यकारी अधिकारी देसराज चौधरी और थाना प्रभारी मनोहर चौधरी को सख्त निर्देश दिए कि मुख्य मंदिर मार्गों पर किसी प्रकार का भी अतिक्रमण सहन नहीं होगा और जो भी कानून के दायरे से बाहर आने की कोशिश करता है, उसके खिलाफ सख्ती से पेश आया जाए।

एस.डी.एम. का आदेश मिलते ही डी.एस.पी. योगेश दत्त, थाना प्रभारी मनोहर चौधरी और नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यकारी अधिकारी देसराज चौधरी ने अपनी अलग-अलग टीमों के साथ मिलकर शहर से दुकानदारों का अतिक्रमण हटवाया और मुख्य मन्दिर मार्गों पर किसी प्रकार की रेहड़ी-फड़ी आदि लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध के आदेश दिए। एस.डी.एम. राकेश शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट के सख्त निर्देश हंै कि अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी प्रशासकीय टीमों ने इस संदर्भ में शहर का मुआयना किया है जो आगे भी जारी रहेगा।

Vijay