ज्वालामुखी में मुख्य मंदिर मार्ग से हटाया अतिक्रमण

Saturday, May 04, 2019 - 12:56 PM (IST)

ज्वालामुखी : विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर मार्ग पर शुक्रवार को नगर परिषद ज्वालामुखी ने पूरे दलबल सहित दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। प्रशासन ने मुख्य मंदिर मार्ग, बस अड्डे व सार्वजनिक स्थलों में लगी रेहड़ी-फडिय़ों को भी हटवाया और भविष्य में ऐसी कोताही न करने के सख्त निर्देश दिए। नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यकारी अधिकारी देसराज चौधरी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम मुख्य मंदिर मार्ग, बस अड्डे व सार्वजनिक स्थलों पर पहुंची और मौके पर ही कइयों के अतिक्रमण हटाए गए तो कइयों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया, ताकि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की तामील हो सके। इस संदर्भ में नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यकारी अधिकारी देसराज चौधरी ने कहा कि दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों ने मुख्य मंदिर मार्ग, बस अड्डा व सार्वजनिक स्थलों पर नाजायज तौर पर अतिक्रमण कर रखा था, जिसे हटाया गया है।

भविष्य में ऐसा न करने की कई लोगों को चेतावनी दी गई है और न मानने पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इस संदर्भ में एस.डी.एम. राकेश शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। माननीय उच्च न्यायालय के सख्त निर्देश इस बारे में मिले हैं। शहर में भी इस प्रकार के कब्जे बर्दाश्त नहीं होंगे। निकट भविष्य में उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

kirti