अतिक्रमण पर नप सख्त, सड़कों से उठाया दुकानदारों का सामान-व्यापारियों में मचा हड़कंप

Saturday, Jun 08, 2019 - 10:34 AM (IST)

सोलन : शहर में दुकानदारों का अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद सख्त हो गई है। शुक्रवार को नप कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाया। नप कर्मचारी सड़कों पर लगा सामान उठाकर गाड़ी में ले गए। गाड़ी में सामान उठाकर ले जाने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और कुछ कर्मचारियों के साथ ही उलझने लगे। गौरतलब है कि सोलन शहर के रसूखदार अतिक्रमणकारियों पर आज तक प्रशासन व नगर परिषद कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पाए हैं। अतिक्रमणकारी व्यापारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें प्रशासन का कोई डर नहीं है। दुकानदार हर रोज दुकानों के बाहर आधी सड़क तक सामान फैलाकर कुर्सी भी सड़क पर ही लगा देते हैं।

दोनों ओर से सड़कों पर सामान रखा रहता है और बीच सड़क में खरीददार खड़े होते हैं। ऐसे में लोगों का यहां से गुजरना तक मुश्किल हो जाता है। नगर परिषद पिछले कुछ समय से दुकानदारों पर कार्रवाई करने का प्रयास तो कर रही थी, लेकिन इसका उन पर कोई असर होता नहीं दिख रहा था। शुक्रवार को बाजारों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद की गाड़ी अप्पर बाजार से होती हुई गई। इस दौरान कर्मचारियों ने व्यापारियों द्वारा बाहर लगाया सामान भी उठाकर गाड़ी में डाल दिया। कर्मचारियों का कहना था कि उन्होंने पहले भी कई बार मौखिक चेतावनी दुकानदारों व फड़ी वालों को दी थी, लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

kirti