कुल्लू में वृद्धाआश्रम में नाच गाकर बढ़ाया बुजुर्गो का हौसला

Saturday, May 08, 2021 - 04:55 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते क्लाथ में वृद्ध आश्रम में बीते दिनों कोरोना संक्रमण के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। तो वहीं कुछ बुजुर्ग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ऐसे में बुजुर्गो का हौसला बढ़ाने के लिए यहां पर फ्रंटलाइन वर्कर व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा नाच गाकर उनका हौसला बढ़ाया गया। वहीं वृद्ध आश्रम के संचालक के द्वारा भी कोरोना नियमों के बारे में बुजुर्गो को जानकारी दी गई ताकि वह संकट की घड़ी में भी खुश रह कर अपने आप को स्वस्थ रख सके। वृद्धाश्रम में लोगों के साथ नाचने गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसे देखकर हर कोई इस तरह के प्रयास की सराहना कर रहा है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और इस तरह के कार्य को लेकर के संचालकों को बधाई दी है। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में आज हर कोई हताश हो चुका है। लेकिन हताश होने से नहीं बल्कि संक्रमण लड़ने की जरूरत है। ऐसे में लोग अपने आप को कमजोर ना समझे और मानसिक रूप से मजबूत होकर संक्रमण सामना करें। ताकि वे जल्द समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।
 

Content Writer

prashant sharma