Chamba: परिवहन निगम ने युवाओं के लिए पनाह बनी लॉक करवाईं बस अड्डे पर खड़ी खाली बसें

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 03:27 PM (IST)

चम्बा, (काकू चौहान): हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बस अड्डे पर खड़ी सभी खाली बसों को लॉक करवा दिया है। अब कोई भी इन बसों में नहीं घुस पाएगा। पुलिस निरीक्षण के बाद परिवहन निगम ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। हालांकि डी.एस.पी. जितेंद्र चौधरी ने परिवहन निगम से कंडम बसों को यहां से हटाने के लिए कहा था, लेकिन निगम के पास बसों को किसी अन्य जगह खड़ा करने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है।

ऐसे में बसों को लॉक करवा दिया है, ताकि कोई इसमें प्रवेश न कर सके। बता दें कि इससे पहले बस अड्डे पर मुरम्मत के लिए खड़ी बसें खुली रहती थीं। बसों के खिड़की, दरवाजों को बंद नहीं किया जाता था। इससे कोई भी आसानी से इनमें घुस जाता था। 13 फरवरी को डी.एस.पी. जितेंद्र चौधरी की अगुवाई में पुलिस टीम ने नए बस अड्डे में भी दबिश दी थी। इस दौरान कुछ युवक अड्डे के किनारे खड़ी कंडम बसों में संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देते हुए पाए गए थे। तलाशी के दौरान युवकों से बीड़ी-सिगरेट आदि सामग्री समेत अन्य नशीले पदार्थ बरामद हुए थे। 

ये बसें युवाओं की पनाहगाह बनी हुई थीं। लंबे समय से युवा खाली बसों में घुसकर पूरा दिन बैठे रहते थे। इसमें कुछ स्कूल-कालेज के बच्चे भी होते थे, लेकिन अब उन्हें यहां शरण नहीं मिलेगी। इससे यहां संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगेगी।

बस अड्डे पर की जाए पुलिस कर्मी की तैनाती : डी.डी.एम.

परिवहन निगम के डी.डी.एम. शूगल सिंह ने कहा कि बस अड्डे पर खड़ी सभी बसों को लॉक करवा दिया गया है, ताकि कोई बिना कारण इनमें प्रवेश न कर सके। निगम के पास बसों को यहां से शिफ्ट करने के लिए जगह नहीं है। उन्होंने पुलिस विभाग से अपील की है कि बस अड्डे पर पुलिस कर्मी की तैनाती की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News