बिलासपुर में 30 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला, 80 नामी कंपनियां देंगी रोजगार

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 03:56 PM (IST)

बिलासपुर: जिले में एक बड़ा रोज़गार मेला देशभर के 80 नामी कंपनियों के 150 एचआर इस मेले में भाग लेंगे व उनकी योग्यता के अनुसार उम्मीदवारों को रोजगार देने का काम करेंगे। रोजगार मेले को लेकर मेला आयोजक व बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने कहा कि रोजगार सेक्टरों को 8 कंपनियों में बांटा गया है। इस सेक्टर में 80 कंपनियों के एच.आर के बैठने की व्यवस्था की गई है। 18 वर्ष से 40 साल के युवक व युवतियों को घर द्वार पर ही  रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के उद्देश्य से 30 अप्रैल को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में रोजगार पर्व का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि चेतना संस्था हिमाचल प्रदेश व सेल्फ एजुकेट ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस रोजगार मेले में देशभर से 80 नामी कंपनियों के 150 एचआर इस मेले में भाग लेंगे व योग्यता अनुसार उम्मीदवारों को रोजगार देने का काम करेंगे। 


जहां उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया जाएगा साथ ही गूगल सेफ एजुकेट स्कॉलरशिप के तहत ग्रेजुएट उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप कोड दिया जाएगा जिसके चलते वह गूगल का कोर्स कर पाएंगे। वहीं हरीश नड्डा ने कहा कि काफी समय से वह बिलासपुर में रोजगार मेला आयोजित करना चाहते थे मगर कोविड महामारी के चलते 02 सालों तक यह मेला आयोजित नहीं हो पाया था मगर अब प्रदेश में हालात सामान्य होने के चलते यह मेला आयोजित किया जा रहा है जिसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है और वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि एक कार्यकर्ता के रूप में विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी उम्मीदवार की जीत के लिए काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का ख्याल रखते हुए रोजगार पर्व का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अभी तक 2400 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है । वहीं हरीश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत व मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने के मकसद से यह रोजगार पर्व आयोजित किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ 30 अप्रैल को प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर करेंगे जबकि शाम 06 बजे समापन अवसर पर कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग मौजूद रहेंगे।  वहीं हरीश नड्डा ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस रोजगार मेले के दौरान काफी संख्या में उम्मीदवारों को रोजगार मिलेगा और देश की नामी कंपनियों में काम करने का मौका भी मिलेगा। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Recommended News

Related News