रोजगार मेले में 556 युवाओं सहित 49 युवतियों की खुली किस्मत

Tuesday, Oct 01, 2019 - 11:16 AM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा सोमवार को हमीरपुर स्थित टाऊन हाल में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश तथा अन्य राज्यों की 30 रोजगार प्रदाता कंपनियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया। रोजगार मेले में जिला हमीरपुर तथा प्रदेश के अन्य जिलों से लगभग 1510 बेरोजगार युवाओं ने विभिन्न व्यवसायों में रोजगार प्राप्त करने को अपने आवेदन भरे। इस अवसर पर हमीरपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है तथा युवाओं को सरकारी तथा निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार मिले, इसके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।

बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास को लेकर जिला हमीरपुर में कौशल विकास योजना के तहत अब तक 23 करोड़ 27 लाख 43 हजार रुपए व्यय कर 22 हजार 753 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार बेरोजगार भत्ता योजना के अंतर्गत 2 हजार 664 लाभार्थियों को 2 करोड़ 95 लाख 98 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता के रूप में प्रदान किए गए हैं जोकि सरकार की युवाओं के प्रति रोजगार को लेकर सकारात्मक सोच को दर्शाता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह जीवन में कड़ी मेहनत करें तथा रोजगार को लेकर जहां भी अवसर प्राप्त होता है, उसका भरपूर लाभ उठाएं। जिला रोजगार अधिकारी योगराज धीमान ने रोजगार मेले के आयोजन को लेकर जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 29 कंपनियों ने शिरकत की है जिनमें मुख्य रूप से हैवल्स इंडिया लिमिटेड बद्दी, ऐरिक्सन केबल इंडस्ट्रीज, वर्धमान टैक्सटाइल लिमिटेड, सन फार्मा, व इंडोरामा इंडस्ट्रीज आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बेरोजगार युवकों के साक्षात्कार लिए तथा जिला/प्रदेश के दूसरे जिलों से आए कुल 605 बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया, जिसमें 556 युवाओं तथा 49 युवतियां हैं। इस अवसर पर हमीरपुर भाजपा मंडलाध्यक्ष बलदेव धीमान, नगर परिषद अध्यक्ष सुलोचना देवी, उपाध्यक्ष दीप बजाज, एस.डी.एम. हमीरपुर डा. चिरंजी लाल तथा अन्य गण्यमान्य लोग भी उपस्थित थे।

 

kirti