Himachal: बिलासपुर में सरकार और विद्युत बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ कर्मचारियों व पैंशनर्ज ने बोला हल्ला, उठाईं ये मांगें
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 03:40 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ और पैंशनर्ज द्वारा संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले एक महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में बोर्ड कर्मचारियों की घटती संख्या, वित्तीय समस्याएं और विमल नेगी की मौत जैसे मुद्दों को जोरशोर से उठाया गया। इसके बाद कर्मचारियों और पैंशनर्ज ने अपने अधिकारों को लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली तथा सरकार और बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
संयुक्त संघर्ष समिति के सह-संयोजक हीरा लाल वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार और बोर्ड प्रबंधन कर्मचारियों को युक्तिकरण के नाम पर तंग कर रहे हैं। वर्तमान में बोर्ड के कर्मचारियों की संख्या मात्र 13000 रह गई है, जबकि बोर्ड प्रबंधन का कहना है कि कर्मचारी बहुत हैं। हीरा लाल वर्मा ने सरकार से मांग की कि बोर्ड को 1000 करोड़ रुपए की राशि वापस की जाए, जिससे बोर्ड की वित्तीय स्थिति सुधर सके।
हीरा लाल वर्मा ने सरकार व बोर्ड प्रबंधन से कर्मचारियों के लिए पुरानी पैंशन देने, आऊटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति बनाने, आऊटसोर्स भर्ती बंद करने, आगामी भर्तियां नियमित रूप से करने व पैंशनर्ज के वित्तीय लाभ देने की मांग की। उन्होंने बताया कि इन मुद्दों को लेकर जल्द ही जिला स्तर पर पंचायतें आयोजित की जाएंगी। वहीं महापंचायत में अन्य कर्मचारी नेताओं ने भी अपने विचार रखे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here