मांगों को लेकर उद्योग प्रबंधन के खिलाफ हुए कर्मचारी, इंटक के बैनर तले शुरू की हड़ताल (Video)

Tuesday, Feb 26, 2019 - 06:19 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन के धर्मपुर पर स्थित आर.बी. नेट उद्योग में कर्मचारियों ने हड़ताल आरम्भ कर दी है। यह हड़ताल इंटक के बैनर तले हो रही है, जिसकी अध्यक्षता युवा इंटक के प्रदेशाध्यक्ष राहुल तनवर कर रहे हैं। कर्मचारियों ने उद्योग प्रबन्धन के समक्ष कुछ मांगें रखी हंै लेकिन उद्योग प्रबन्धन उनकी मांगों को अनसुना कर रहा है, जिसके चलते कर्मचारी बेहद सुर्ख नजर आ रहे हैं और उन्होंने उद्योग प्रबन्धन को यह चेतावनी दी है कि वह उनकीं मांगों को जल्द स्वीकार करे अन्यथा कर्मचारी आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदार उद्योग प्रबन्धन की होगी।

कर्मचारियों के साथ खड़ी है इंटक

राहुल तनवर ने बताया कि उद्योग प्रबन्धन ने बिना किसी कारणों के 4 कर्मियों को उद्योग से बाहर निकाल दिया है, जिसके चलते सभी कर्मचारियों में बेहद रोष है और उनकी मांग है कि जब तक चारों कर्मचारियों को दोबारा उद्योग में नहीं रखा जाता तब तक वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे और जरूरत पड़ी तो उग्र आन्दोलन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवस्था में इंटक कर्मचारियों के हितों के लिए कर्मचारियों के साथ खड़ी है और जब तक कर्मचारियों की मांगों को मान नहीं लिया जाता वह कर्मचारियों के हितों की लड़ाई यूूं ही लड़ते रहेंगे और कर्मचारियों को इन्साफ दिला कर ही रहेंगे।

Vijay