जिला परिषद काडर के कर्मचारियों की हड़ताल को मिला पूर्व विधायक राजेश धर्माणी का समर्थन

Wednesday, Jun 29, 2022 - 04:44 PM (IST)

भराड़ी (राकेश शर्मा): जिला परिषद कर्मचारी अधिकारी महासंघ इकाई विकास खंड घुमारवीं के समस्त जिला परिषद काडर के कर्मचारी बीते 4 दिनों से पैन डाऊन स्ट्राइक पर हैं, जिसके चलते पंचायतों में होने वाले कार्य ठप्प पड़े हुए हैं। जिला परिषद अधिकारी विकास खंड घुमारवीं कार्यालय के परिसर में बैठे कर्मचारियों ने बताया कि उनकी यह मांग है कि जिला परिषद काडर कर्मचारियों को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में विलय किया जाए। कर्मचारी ने बताया कि जब तक सरकार हमारी एक सूत्रीय मांग को पूर्ण नहीं करती है तब तक जिला परिषद कर्मचारी हड़ताल पर बैठे रहेंगे। 

अधिकारी महासंघ विकास खंड घुमारवीं इकाई के अध्यक्ष देशराज, खंड अभियंता विजय कुमार अत्री व सुभाष चंद्र प्रधान तकनीकी सहायक संघ घुमारवीं ने सामूहिक रूप से प्रैस में बयान में कहा कि हम सब कर्मचारी पिछले 22 वर्षों से भी अधिक अवधि से अपनी सेवाएं सम्पूर्ण सेवाभाव से ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग को दे रहे हैं । राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व इन सब अहम कार्यों में अहम भूमिका निभाने के उपरांत भी सरकार विभाग में हमें सरकारी कर्मचारी नहीं मानती है, जिस कारण हमें अन्य विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों की तरह वित्तिय लाभ, पदोन्नति लाभ व छठे वेतन आयोग आदि लाभों से भी वचित रखा है और समय पर हमें वित्तिय लाभ नहीं मिलते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूर्ण नहीं की जाती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

इस मौके पर घुमारवीं विकास खंड के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों के सचिव मौजूद रहे। आज इस हड़ताल का पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने समर्थन किया व जल्द इस मांग को पूरा करने के लिए सरकार से मांग की। घुमारवीं विकास खंड के यूनियन प्रधान रवि ठाकुर ने समस्त प्रधानों उपप्रधानों सहित विकास खंड अधिकारी  मनोज शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन के माध्यम से मांग को पूरा करने की अपील की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay