कुल्लू में लोक संपर्क विभाग में तैनात कर्मचारी ने पत्नी को ऐसे दी मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 04:29 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते हनुमानी बाग में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति कुल्लू में ही लोक संपर्क विभाग में कार्यरत है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति राकेश पहले भी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था। वही मृतक महिला ने इस बारे अपने परिजनों को पहले ही सूचना दे रखी थी। हालांकि मायका पक्ष के लोगों ने भी कई बार राकेश को समझाने का प्रयास किया लेकिन उसकी हरकतें नहीं सुधरी। जिसका खामियाजा मृतक महिला को उठाना पड़ा।

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के भाई ने पुलिस में शिकायत दी है कि बीते दिन उसे जानकारी दी गई कि उसकी बहन की मौत हो गई है। ऐसे में जब अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्हें अपनी बहन की मौत पर शक हुआ क्योंकि पहले भी उसका पति मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका था। वही पुलिस के द्वारा अब शव का पोस्टमार्टम नेरचैक अस्पताल में करवाया जाएगा। ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा का कहना है कि कुल्लू पुलिस ने इस बारे शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं नेरचैक मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। गौर रहे कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई। मृतक महिला की पहचान चंद्रिका 40 निवासी मंगलौर, तहसील बंजार, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News