SBI की नगरोटा सूरियां शाखा का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

Thursday, Nov 26, 2020 - 07:08 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां के तहत कोराना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। वीरवार को स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना महामारी के 25 रैपिड टेस्ट हुए, जिनमें से 2 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से एक व्यक्ति लुदरेट से और दूसरा स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक का कर्मचारी है। बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने से बाजार में हड़कंप मच गया है व बैंक को बंद कर दिया गया है। बैंक के असिस्टैंट मैनेजर विक्रम सिंह जरयाल ने बताया कि वीरवार से बैंक की शाखा को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सभी बैंक कर्मियों के टेस्ट किए जाएंगे और रिपोर्ट आने के बाद ही शाखा को खोलने का निर्णय लिया जाएगा।

Jinesh Kumar