इंदौरा में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, पूरा इलाका सील

Tuesday, Oct 10, 2017 - 05:52 PM (IST)

इंदौरा (अजीज़): भारतीय वायुसेना का लड़ाकू हेलीकॉप्टर ज़ेडटी - 3104 में अचानक आई तकनीकी खराबी के चलते इंदौरा में ब्यास नदी के किनारे आपात लैंडिंग करवाई गई। गनीमत यह रही कि हेलीकॉप्टर में सवार क्रू-मेंबर्स ने खराबी को समय रहते भांप कर सुरक्षित लैंडिंग करवा ली वर्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसा हेलीकॉप्टर यहां मंडरा रहा था कि अचानक हेलीकॉप्टर असंतुलित प्रतीत होने लगा और क्रू मेंबर ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को गांव से दूर ले गए और इन्दौरा ब्यास दरिया के किनारे वीरान जगह पर हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करवाई। हेलीकॉप्टर में सवार किसी भी क्रू सदस्य को कोई चोट नहीं आई। आपात लैंडिंग होते ही क्रू सदस्यों ने भारतीय वायु सेना के हेडक्वार्टर में इसकी सूचना दी जिस पर भारतीय वायुसेना की तकनीकी टीम व सुरक्षा दल एक अन्य हैलीकॉप्टर से मौका पर पहुँचा।

पूरा इलाका सील
सूचना मिलते ही पुलिस थाना इंदौरा के अतिरिक्त प्रभारी सुभाष राणा अपनी टीम सहित वहां पहुंचे। वायुसेना और पुलिस ने घटना स्थल को पूरी तरह से सील कर दिया और लड़ाकू हेलीकॉप्टर से लोगों को उचित दूरी पर रखा गया। मौका पर पहुंची भारतीय वायुसेना की तकनीकी टीम बिना देर किए हेलीकॉप्टर की मुरम्मत में जुट गई। खबर लिखे जाने तक हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी दूर नहीं हो पाई है।