बारिंग की अमरी देई के लिए हुई एमरजैंसी लैंडिंग, 30 ने पार किया रोहतांग दर्रा

Monday, Jan 28, 2019 - 10:40 AM (IST)

कुल्लू : जनजातीय क्षेत्र लाहौल के बारिंग गांव की बीमार महिला अमरी देई (41) के लिए एमरजैंसी हैलीकॉप्टर उड़ान हुई, जिसमें भुंतर से बारिंग के लिए 18 यात्रियों ने यात्रा की और लाहौल के बारिंग गांव से बीमार महिला अमरी देई सहित 11 लोगों को भुंतर एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जहां से 108 एम्बुलैंस के माध्यम से अमरी देई को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया जहां पर अमरी देई का इलाज चल रहा है। अमरी देई ने बताया वह पिछले एक-दो सप्ताह से बीमार है और उन्होंने लाहौल में डाक्टर को दिखाया पर कोई आराम नहीं हुआ।

इसके पश्चात परिजनों ने प्रशासन से संपर्क साधा और सरकार से हैलीकॉप्टर की मांग की। उड़ान प्रभारी कुल्लू अशोक कुमार ने बताया कि लाहौल-स्पीति के बारिंग में बीमार महिला के इलाज के लिए सरकार के द्वारा एमरजैंसी हैलीकॉप्टर उड़ान करवाई जिसमें भुंतर से 18 यात्रियों को बारिंग पहुंचाया और बारिंग से बीमार महिला अमरी देई के साथ 11 अन्य यात्रियों को भुंतर पहुंचाया। उन्होंने कहा कि एमरजैंसी हैलीकॉप्टर उड़ान में 30 लोगों ने रोहतांग दर्रा आर-पार किया।

kirti