हाईजैक विमान की गग्गल एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग!

Tuesday, Apr 17, 2018 - 11:45 AM (IST)

गग्गल : गग्गल एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर 2:43 बजे उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब दिल्ली से गग्गल आ रहे एक यात्री विमान के पायलट ने एयरपोर्ट के निदेशक सोनम नुरभु को सूचित कर बताया कि उनके विमान को 4 आतंकियों ने हाईजैक कर लिया है। पायलट ने बताया कि 3 बजे इस विमान को गग्गल एयरपोर्ट पर उतार रहा है। एयरपोर्ट के निदेशक सोनम नुरभु ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर आपातकालीन अलर्ट जारी करते हुए जिला के प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया, जिस पर तत्पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रशासनिक अधिकारी धर्मशाला और कांगड़ा के दल-बल सहित एयरपोर्ट पहुंच गए। 


पुलिस के सुरक्षा जवान विमान में घुसे आतंकियों पर टूट पड़े
जैसे ही विमान ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग की तो स्पैशल एक्शन गु्रप के 21 कमांडो तथा एयरपोर्ट पर तैनात पुलिस के सुरक्षा जवान विमान में घुसे आतंकियों पर टूट पड़े। चारों आतंकवादियों को दबोच कर 55 यात्रियों की जान बचाई लेकिन एक विमान यात्री का आतंकियों ने अपनी मांगों के समर्थन में विमान में ही मार गिराया था। यह दृश्य किसी वास्तविक घटना का न होकर उस मॉक ड्रिल आप्रेशन का हिस्सा था जिसे सोमवार को एयरपोर्ट प्रशासन आसैर जिला प्रशासन ने सामूहिक रूप से सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए एयरपोर्ट पर आयोजित किया था। इस अवसर पर धर्मशाला से ए.डी.सी. सहित अन्य अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

kirti