कुलपति की फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर भेजी ई-मेल, लोगों को सचेत रहने की एडवाइजरी जारी

Saturday, Dec 12, 2020 - 11:52 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति की फर्जी ई-मेल आई.डी. बनाकर मेल भेजे जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुलपति के नाम से फर्जी ई-मेल आई.डी. बनाकर कुछ लोगों को भेजी गई है। इस फर्जी ई-मेल आई-डी- के माध्यम से जालसाजों द्वारा कुलपति के नाम पर फेवर मांगी गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया है तथा इस सारे मामले को लेकर तत्काल एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी के माध्यम से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर कुलपति तथा अन्य अधिकारियों के अंकित ई-मेल तथा संपर्क नंबर का उपयोग करने को कहा गया है। वहीं बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस संबंध में कानूनी कार्रवाई भी आरंभ की जा रही है तथा साइबर सेल में इसकी रिपोर्ट किए जाने की तैयारी है। यह पहला मामला नहीं है जब विश्वविद्यालय में इस प्रकार का फर्जी ई-मेल बनाकर लोगों को भेजी गई है। कुछ समय पहले कुलसचिव के नाम से भी फर्जी ई-मेल बनाकर कुछ लोगों को भेजी गई थी। जिसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस संबंध में जांच पड़ताल आरंभ की गई थी। उधर लगभग 2 वर्ष पहले विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम से फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर भेजे जाने का मामला भी सामने आया था। सिरमौर में इस प्रकार के अपॉइंटमेंट लेटर लोगों को मिले थे। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

Jinesh Kumar