'मैक्लोडगंज को निगम निर्धारित रूटों पर चलाए इलैक्ट्रिक वैन'

Friday, Aug 24, 2018 - 10:10 AM (IST)

धर्मशाला : स्मार्ट सिटी धर्मशाला में हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला डिपो द्वारा मैक्लोडगंज व नड्डी के लिए चलाई जाने वाली 5 इलैक्ट्रिक वैन के निर्धारित रूट बदलने से कोतवाली बाजार के स्थानीय लोगों ने निगम प्रबंधन के खिलाफ रोष प्रकट किया है। निगम प्रबंधन द्वारा मैक्लोडगंज जाने वाले वाहनों को बाईपास रास्ते से भेजने पर वीरवार को स्थानीय लोगों ने डी.सी. कांगड़ा को मांग पत्र प्रेषित कर निगम द्वारा निर्धारित रूटों में अपनी इलैक्ट्रिक वैन और छोटी टैक्सियों को भेजने की गुहार लगाई है। डी.सी. कांगड़ा संदीप कुमार के समक्ष अपनी समस्या को रखते हुए स्थानीय लोग समाजसेवी डा. अंजन के. कालिया, व्यापार मंडल धर्मशाला प्रधान नरेंद्र जरियाल, रंधीर सिंह राणा, हुक्म चंद, नसीव सिंह राणा, मिलाप सिंह, तेजिंद्र कौर व अन्य ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से निगम द्वारा चलाई गई इलैक्ट्रिक वैन व अन्य छोटी टैक्सियों को बाईपास के रास्ते से मैक्लोडगंज भेजा जा रहा है।

हालांकि पहले इन इलैक्ट्रिक वैन और अन्य छोटी टैक्सियों को गांधी वाटिका व कोतवाली बाजार से होते हुए मैक्लोडगंज भेजा जाता था जिससे कोतवाली बाजार से मैक्लोडगंज आने-जाने वालों को टैक्सी लेना आसान रहता था लेकिन पिछले डेढ़ माह से इलैक्ट्रिक वैन और टैक्सियों को बाईपास भेजा जा रहा है जिसके कारण लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। मैक्लोडगंज आने व जाने वाले लोगों को 1 घंटे का सफर तय कर बाईपास आकर टैक्सी लेनी पड़ रही है। डा. अंजन के. कालिया ने बताया कि इस समस्या को लेकर एक-एक पत्र मुख्यमंत्री, धर्मशाला के स्थानीय विधायक व मंत्री किशन कपूर तथा एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल को भी भेजा गया है ताकि उक्त वाहनों को उनके निर्धारित रूटों पर चलाया जाए और बरसात के इस मौसम में मैक्लोडगंज व अन्य स्थानों पर जाने वाले लोगों व पर्यटकों को समस्या का सामना न करना पड़े। 

kirti