हादसे को न्यौता दे रही ये नंगी तारें, कभी भी हो सकता है हादसा

Friday, Aug 23, 2019 - 09:58 AM (IST)

नालागढ़ : शहर में बिजली के खुले पैनल व नंगी तारें हादसों को न्यौता दे रही हैं। ये तारें मकानों के साथ लगी हुई हैं, वहीं बिजली के पैनल खुले पड़े हुए हैं। यह समस्या बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ के बाजार में सबसे अधिक है। नालागढ़ के नगर परिषद एरिया व बाजार में हर जगह इस तरह का खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि बिजली की नंगी तारों से कई बार हादसे होते रहते हैं लेकिन विद्युत बोर्ड इन्हें ठीक करवाने की बजाय किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा है। नालागढ़ विकास मंच के संयोजक नरेश घई ने बताया कि खुले पैनल से कभी भी हादसा हो सकता है। विभाग को इस समस्या का जल्द समाधान निकालना चाहिए।

न्यू नालागढ़ फेज-1 में बिजली का जंक्शन बॉक्स है, जहां से हाई पावर की सप्लाई एरिया में होती है, वहां पर कोई दरवाजा तक नहीं लगाया गया है। यहां कोई भी व्यक्ति व पशु रात को उस कमरे में जा सकता है जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। एक्सियन विद्युत बोर्ड नालागढ़ अमित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर तारें व पैनल खुले हैं तो उन्हें तुरंत कवर किया जाएगा ताकि कोई हादसा न हो। लोगों की सुरक्षा को लेकर विभाग सतर्क है।

kirti