हमीरपुर के अधिकांश क्षेत्रों में 20 को बंद रहेगी बिजली
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 09:48 AM (IST)

हमीरपुर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 20 जुलाई को लाइनों और खंभों को बदलने तथा पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते उपायुक्त कार्यालय परिसर, पीडब्ल्यूडी ऑफिस एवं कॉलोनी, पूल्ड कॉलोनी, गांधी चौक, अप्पर बाजार, लोअर बाजार, पुलिस स्टेशन, प्रताप गली, नादौन चौक, बस स्टैंड, प्रतापनगर, अणु कलां, अणु पंचायत घर, घनाल और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।