Hamirpur: इन गांवों में 4 दिन आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 01:19 PM (IST)

नादौन। विद्युत उपमंडल धनेटा के अंतर्गत बदारन फीडर की लाइनों को बदलने के कार्य के चलते गांव झलाण, लुहारली, चेली, अनसरा, किटपल, भियांबी और आसपास के अन्य गांवों में 19 से 22 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता सुशील कुमार ने इस दौरान क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।