Chamba: तीसा में बिजली ट्रांसफार्मर जला, 3 दिन से अस्पताल सहित अंधेरे में गांव
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 11:40 AM (IST)
तीसा (सुभानदीन) : उपमंडल चुराह के तीसा में 3 दिन से बिजली न होने से लोग परेशान हैं। तीसा में स्थित बिजली ट्रांसफार्मर जल गया है। जिस कारण नागरिक अस्पताल तीसा सहित पूरे तीसा गांव में बिजली नहीं है। बिजली न होने के कारण अस्पताल प्रबंधन के जरूरी कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। अस्पताल में टैस्ट व एक्स-रे नहीं हो पा रहे हैं। मरीजों को बिना टैस्ट व एक्स-रे किए बगैर घर लौटना पड़ा रहा है। लोगों ने मांग की है, बिजली बोर्ड इस समस्या का स्थायी समाधान करे ताकि समस्या से निजात मिल सके। डा. ऋषि पुरी,कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि समस्या से बिजली बोर्ड के अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। उम्मीद है इस समस्या से जल्द निजात मिलेगी। इस बारे परवेश ठाकुर, बिजली बोर्ड अधिशासी अभियंता ने कहा कि ट्रांसफार्मर में दिक्कत के कारण बिजली गुल हुई है। ट्रांसफार्मर को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है।