विद्युत उपमंडल भलेई के 328 उपभोक्ताओं के कटेंगे बिजली कनैक्शन

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 04:49 PM (IST)

तेलका (इरशाद): विद्युत उपमंडल भलेई के तहत आने वाले 328 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के अस्थाई तौर पर बिजली कनैक्शन कट जाएंगे। इसके लिए बोर्ड ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस के माध्यम से उन्हें जल्द से जल्दी बिल जमा करवाने के आदेश दिए हैं। उसके बावजूद भी उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके स्थाई तौर पर कनैक्शन काट कदए जाएंगे। इन उपभोक्ताओं के पास बोर्ड के लगभग 4 लाख रु पए फंसे हुए हंै। विद्युत विभाग भलेई के एस.डी.ओ. मनोज कुमार ने बताया कि कुछ उपभोक्ता जिन्होंने की नोटिस प्राप्त होने के बावजूद भी बिल जमा नहीं करवाया है।

उन उपभोक्ताओं को बिजली के अस्थाई तौर पर कनैक्शन काटने के आदेश जारी हुए हैं। उन्होंने बताया कि अस्थाई तौर पर कनैक्शन कटने के बाद स्थाई तौर पर सुचारू करने के लिए बिल की देय राशि के साथ साथ 250 की दोबारा कनैक्शन करने की फीस जमा करवानी होगी। उसके बाद ही उन्हें कनैक्शन दिया जाएगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह बिजली का बिल तुरंत जमा करवाएं और भविष्य में भी अपना बिजली का बिल समय पर ही अदा करते रहें, ताकि बोर्ड को बिजली को काटने के लिए बाध्य न होना पड़े।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News