लाहौल में डेढ़ महीने से बिजली-संचार सेवा ठप, लोग बर्फ पिघलाकर पी रहे पानी

Monday, Mar 04, 2019 - 12:27 PM (IST)

केलांग: पिछले डेढ़ महीने से नरक की जिंदगी जी रहे लोगों के सब्र का बांध अब टूट रहा है। भारी बर्फबारी के चलते जिला लाहौल स्पीति में लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। लाहौल स्पीति के 80 प्रतिशत इलाके में बिजली, दूरसंचार व्यवस्था पिछले महीने से ही ठप पड़ी हुई है। वहीं लोग बर्फ को पिघलाकर पीने का पानी पी रहे हैं। अब लोग सरकार और प्रशासन के खिलाफ खुल कर मोर्चा खोलने पर मजबूर हो गए हैं। घाटी में बर्फबारी का दौर जारी है बावजूद इसके लोग जगह-जगह पर सरकार के खिलाफ नारेेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।


चंद्रा और तोद घाटी में लगभग डेढ़ महीने से न तो बिजली है और न ही फोन सुविधा है और न ही सड़क सुविधा। पट्टन घाटी में 2 सप्ताह से भी अधिक समय से फोन सेवा बिल्कुल ठप्प है। मौसम साफ होने पर हैलीकॉप्टर सेवा नहीं होने से भी घाटी के लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार सारी सुविधाएं बहाल नहीं करती धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। उधर, डी.सी. अश्विनी कुमार चौधरी ने बताया कि फोन सुविधा नहीं होने से पट्टन और सिस्सू के नुमाइंदों ने वायरलैस और रेडियो सैट के माध्यम से फोन, सड़क और बिजली सुविधा मुहैया करने की मांग की है और विरोध प्रदर्शन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार को सभी समस्याओं से अवगत किया गया है।

Ekta