यहां आधा दर्जन गांवों में 12 घंटे गुल रही बिजली, लोग रहे परेशान

Sunday, Nov 11, 2018 - 01:30 PM (IST)

घुमारवीं : नसवाल स्थित 33/11 के.वी. सब स्टेशन में तकनीकी खराबी आने के चलते लगभग 6 गांवों की बिजली आपूर्ति करीब 12 घंटे तक बंद रही। जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के 4.10 बजे इस सब स्टेशन में तकनीकी खराबी आ गई और बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इस तकनीकी खराबी के कारण घुमारवीं शहर, कलरी, पट्टा, नसवाल, सोहल व जाहड़ी गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। 

विद्युत विभाग के आला अधिकारी तड़के नसवाल स्थित सब स्टेशन पर पहुंच गए। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने शनिवार सुबह लगभग 9.30 बजे घुमारवीं शहर को विद्युत विभाग के दूसरे फीडर से जोड़ दिया। उसके बाद घुमारवीं शहर में बिजली आपूर्ति सुचारू रही, लेकिन गांव पट्टा, कलरी, नसवाल, सोहल व जाहड़ी में बिजली आपूर्ति पूरा दिन ठप्प रही। 

जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के अधिकारियों ने खराब हुए हिस्से को विद्युत विभाग के स्टोर से मंगवाया। उसके बाद विद्युत लाइन की मुरम्मत शुरू की गई। इन गांवों में विद्युत आपूॢत शाम साढ़े 4 बजे सुचारू हो सकी। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता देशराज शर्मा ने बताया कि नसवाल स्थित सब स्टेशन में तकनीकी खराबी आ जाने के चलते उपभोक्ताओं को इस प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ी।
 

kirti