विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा, 300 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी

Tuesday, Jan 22, 2019 - 03:44 PM (IST)

सलूणी/तेलका: बिजली बिलों की अदायगी न करने पर बोर्ड ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विद्युत उपमंडल भलेई के अंतर्गत लगभग 300 उपभोक्ताओं से बोर्ड ने 7 लाख रुपए की धनराशि लेनी है। इन सभी डिफाल्टर उपभोक्ताओं को हाल ही में लंबित बिल चुकाने के लिए नोटिस जारी किए जा चुके हैं। हालांकि कई बार मौखिक व लिखित तौर पर उपभोक्ताओं को विद्युत बिल की अदायगी करने के बारे अवगत करवाया गया, परंतु उपभोक्ताओं द्वारा बिल अदायगी हेतु कोई भी कदम नहीं उठाया गया, जिस कारण विद्युत विभाग के राजस्व में काफी नुक्सान हो रहा है। अगर ऐसे डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने समय रहते बिल जमा नहीं करवाए तो विभाग को मजबूरन अस्थायी तौर पर उनके विद्युत कनैक्शन काटने पड़ेंगे।

28 जनवरी से पहले करना होगा बिजली बिल का भुगतान

इस श्रेणी से संबंधित सभी उपभोक्ताओं को इस सूचना के माध्यम से भी सूचित किया जाता है कि वे जल्द 28 जनवरी से पहले अपने बिजली के बिल का भुगतान करें, ताकि आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा सके, जिसमें कनैक्शन को अस्थायी रूप से काटा जाता है। यदि विद्युत कनैक्शन काटने पर भी बिल की अदायगी नहीं की गई तो उनका स्थायी रूप से भी कनैक्शन काटा जा सकता है। यह जानकारी विद्युत उपमंडल भलेई के सहायक अभियंता मनोज कुमार ने दी है।

Vijay