विद्युत विभाग का कारनामा, गरीब महिला को थमाया 25000 का बिल

Wednesday, Feb 13, 2019 - 09:19 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): एक तरफ राज्य सरकार और केंद्र सरकार हर घर बिजली पहुंचा कर अंधेरे घर को रोशन करने की अनेक योजनाएं चला रहे हैं तो दूसरी तरफ विद्युत विभाग लोगों को झटका देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला पांवटा साहिब के राजपुर पंचायत के दाना गांव में देखने को मिला जहां विद्युत विभाग ने एक विधवा को 25,000 रुपए से अधिक का बिजली बिल थमा दिया है जिसे देख महिला के होश उड़ गए। जानकारी के अनुसार आंज भोज क्षेत्र में लोगों को 4 महीने के बाद बिजली का बिल दिया गया लेकिन लोगों के होश तब उड़े जब उन्हें बिजली का कई गुना बिल थमा दिया गया।

200 या 300 रुपए आता था बिजली का बिल

स्थानीय निवासी बारो देवी ने बताया कि उसके घर का 200 या 300 रुपए का बिल आता था लेकिन इस बार उसे 25,000 रुपए का बिल थमा दिया गया, जिसे देख उसके होश उड़ गए। बारो देवी एक विधवा है और अपने 2 बच्चों का बड़ी मुश्किल से पालन-पोषण कर रही है ऊपर से विद्युत विभाग द्वारा दिए गए इतने बड़े बिल को देख कर वह हैरान हो गई और उसने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दिया जाए क्योंकि वह गरीब है और इतना ज्यादा बिल नहीं दे सकती।

Vijay