अरबों के बिजली बिल का मैसेज देख उपभोक्ता के पैरों तले खिसकी जमीन

Sunday, Jun 09, 2019 - 11:30 AM (IST)

पपरोला : विद्युत विभाग बैजनाथ के तहत एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बिजली बिल देखने के बाद उपभोक्ता के पैरों तले जमीन खिसक गई है। जानकारी मुताबिक 2 माह के बिजली बिल की अदायगी हजारों लाखों में नहीं सीधे अरबों रुपए में जा पहुंची है। बेशक विभाग इसे कम्प्यूटर मशीन में आई तकनीकी खामी कह सकता है लेकिन अरबों की अदायगी को देख किसी भी उपभोक्ता के होश उडऩा लाजिमी है। उपभोक्ता व बैजनाथ कालेज में बतौर प्रोफैसर के पद पर कार्यरत रमेश धलारिया ने बताया कि वे पिछले काफी समय से एक किराए के मकान में रहते हैं व अक्सर आने वाले बिजली के बिल की पेमैंट ऑनलाइन ही अदा करते हैं।

उन्होंने बताया कि फिलहाल 2 दिन कार्यालय में अवकाश होने के चलते वे इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को नहीं दे पाए हैं, लेकिन सोमवार को वे कार्यालय में जाकर इस मैसेज को विभागीय अधिकारियों को बताएंगे। उधर, इस बारे बैजनाथ स्थित विद्युत विभाग की एस.डी.ओ. मेघा राणा ने बताया कि कम्प्यूटर मशीन में तकनीकी खराबी होने के चलते उपभोक्ता को मैसेज आया होगा लेकिन उसको सोमवार को ठीक करवा दिया जाएगा।


 

kirti